News Blog Fact Check Press Release Jobs Event Product FAQ Local Business Lists Live Music Recipe

यूपी दिवस-2026 वैश्विक मंच पर उत्तर प्रदेश की पहचान बनेगा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी दिवस-2026 को तीन दिवसीय भव्य और वैश्विक आयोजन के रूप में मनाया जाएगा। सभी राजभवनों और भारतीय दूतावासों में कार्यक्रम होंगे, लखनऊ में मुख्य समारोह आयोजित होगा।

Published on

उत्तर प्रदेश की स्थापना की स्मृति में मनाया जाने वाला उत्तर प्रदेश दिवस-2026 इस वर्ष अभूतपूर्व, व्यापक और वैश्विक स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि ‘यूपी दिवस’ केवल एक औपचारिक उत्सव नहीं, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक चेतना, आर्थिक सामर्थ्य और विकास यात्रा को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का प्रभावशाली माध्यम बनेगा।

गुरुवार को अपने सरकारी आवास, पांच कालिदास मार्ग पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 24 से 26 जनवरी तक प्रस्तावित तीन दिवसीय समारोह राजधानी लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों, देश के सभी राजभवनों और विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में भी आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नागरिक आज देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं और यूपी दिवस उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का सशक्त अवसर बने।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी राजभवनों में यूपी दिवस के आयोजन सुनिश्चित किए जाएं, जहां प्रदेश सरकार के मंत्री प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों से सीधा संवाद करेंगे। इसी प्रकार, विदेशों में भारतीय दूतावासों के माध्यम से भी यूपी दिवस के कार्यक्रम आयोजित कर वैश्विक स्तर पर प्रदेश की सांस्कृतिक और विकासात्मक छवि को मजबूती दी जाए।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयोजन गरिमामय, सुव्यवस्थित और नवाचार से भरपूर हों। जनपद, मंडल और राज्य स्तर पर गायन, नृत्य, वादन और नाट्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जनपद स्तरीय समारोहों में जिले की विकास यात्रा पर आधारित विशेष फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, ताकि आमजन प्रदेश की प्रगति से सीधे जुड़ सकें।

यूपी दिवस के अवसर पर ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’, ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ और ‘माटी कला बोर्ड सम्मान’ प्रदान किए जाएंगे। उद्यमियों, खिलाड़ियों, महिलाओं, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित कर प्रदेश की प्रतिभा, श्रम और नवाचार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई जाएगी।

प्रदेश की ऐतिहासिक और वैचारिक विरासत को जनमानस से जोड़ने के लिए धरती आबा बिरसा मुंडा, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, सरदार वल्लभभाई पटेल, ‘वंदे मातरम्’ और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर से जुड़े नाट्य मंचनों का आयोजन किया जाएगा। भारतेंदु नाट्य अकादमी द्वारा ‘वंदे मातरम्’ रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ‘आनंद मठ’ आधारित विशेष प्रस्तुति भी होगी।

युवाओं और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र ‘वंदे मातरम्’ तथा ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत करेंगे। आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति और विकास को प्रदर्शित करने के लिए 3-डी और फाइबर मॉडल, वर्चुअल रियलिटी, 360 डिग्री टूर, लघु फिल्में, क्विज प्रतियोगिताएं और छायाचित्र प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी दिवस को एक सच्चे जनउत्सव का स्वरूप देने के लिए ओपन माइक, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली थियेटर, रंगोली, पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता, पाक-कला प्रतियोगिता और कला ग्राम जैसे कार्यक्रम भी शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही आगरा, किराना, बनारस, लखनऊ, रामपुर, हरिहरपुर और बदायूं जैसे प्रतिष्ठित संगीत घरानों की विशेष प्रस्तुतियां इस आयोजन को सांस्कृतिक दृष्टि से और समृद्ध बनाएंगी।

अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी दिवस-2026 प्रदेश की पहचान, आत्मगौरव और विकास यात्रा का सशक्त प्रतीक बने। सभी कार्यक्रम समयबद्ध, समन्वित और उच्च गुणवत्ता के हों, ताकि यह आयोजन आने वाले वर्षों के लिए एक प्रेरणादायी और स्मरणीय उदाहरण के रूप में स्थापित हो सके।

Want to engage with this content?

Like, comment, or share this article on our main website for the full experience!

Go to Main Website for Full Features

Admin

Author Title here

Author Desc here

More by this author →

समाचार लुकआउट: सच्ची, निष्पक्ष और प्रभावी हिंदी न्यूज़ पोर्टलसमाचार लुकआउट पर पढ़ें देश-प्रदेश की राजनीति, समाज, धर्म, संस्कृति और जनसेवा से जुड़ी ताज़ा व भरोसेमंद खबरें सरल हिंदी में।

👉 Read Full Article on Website